राष्ट्रीय खेल दिवस (National Sports Day), मेजर ध्यानचंद जी (Major Dhyanchand ji) की जयंती के अवसर पर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में 29 से 31 अगस्त तक व्यापक खेल गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी इन कार्यक्रमों में शामिल होंगे. मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि प्रदेश के 313 ब्लॉकों और महानगरों के हर वार्ड में खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी, जिसमें हर वर्ग के लोग - बुजुर्ग, महिलाएं, युवा और बच्चे - हिस्सा लेंगे. इसका उद्देश्य सभी को खेलों से जोड़ना, स्वास्थ्य और फिटनेस के प्रति जागरूकता बढ़ाना है.