National Clean Air Programme (NCAP): जबलपुर शहर (Jabalpur) ने एक बार फिर स्वच्छ वायु सिटी की श्रेणी में अपनी बादशाहत बरकरार रखी है. नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम (NCAP) के अंतर्गत 2024 के स्वच्छ वायु सर्वेक्षण (Swachh Vayu Survekshan-2024) में जबलपुर शहर को राष्ट्रीय स्तर पर दूसरे और प्रदेश में पहले स्थान पर रखा गया है. देश के 131 शहरों में जबलपुर को सर्वाधिक 100 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं, जो शहर की वायु गुणवत्ता (Air Quality) में आए उल्लेखनीय सुधार को दर्शाते हैं. महापौर जगत बहादुर सिंह 'अन्नू' और निगम आयुक्त प्रीति यादव के नेतृत्व में जबलपुर नगर निगम (Nagar Nigam Jabalpur) ने यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है.