मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है, जहां हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से तीन मजदूरों की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से झुलस गए। यह घटना गाडरवारा शहर के श्री पैलेश शादी भवन में हुई, जहां मजदूर लोहे की चार पहिया सीढ़ी लेकर जा रहे थे। सीढ़ी जब ऊपर से गुजर रही हाई वोल्टेज लाइन के संपर्क में आई, तो करंट का जबरदस्त झटका लगा.