छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के नारायणपुर (Narayanpur) जिले से एक सनसनीखेज वारदात का खुलासा हुआ है. डेढ़ साल से लापता युवती की गुमशुदगी रिपोर्ट आखिरकार हत्या के मामले में बदल गई. पुलिस ने युवती की हत्या और शव दफनाने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है. नारायणपुर पुलिस अधीक्षक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी घटना का खुलासा किया. पुलिस अधीक्षक रॉबिनसन गुड़िया ने बताया कि बेनूर थाना क्षेत्र के उड़ीदगांव में 20 नवंबर 2024 को मस्सी बाई सलाम ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी 27 वर्षीय बेटी 12 फरवरी 2024 को विवाह समारोह में शामिल होने गई थी और फिर वापस नहीं लौटी. जांच के दौरान पुलिस को संदेह हुआ कि युवती की गुमशुदगी के पीछे उसी गांव के नरशु वड्डे नामक युवक शामिल है.