Narayanpur Naxal Encounter: Basawraju के अलावा Hidma, Deva कौन-कौन Mastermind? | Jamuna | Naxal | CG

 

बीते 21 मई को छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों पर सबसे बड़ा प्रहार किया. जिसमें नक्सल संगठन के महासचिव बसवराजू समेत 27 हार्डकोर कैडर्स को ढेर कर दिया गया. अब इस मुठभेड़ में मारे नक्सलियों की कहानी सामने आने लगी हैं खासकर महिला नक्सलियों की...जो आपको हैरान कर देती हैं. ये कहानियां तब सामने आई जब मारे गए नक्सलियों के परिजन उनका शव लेने पहुंचे. इससे पता चलता है कि कैसे नक्सलियों ने अपने मंसूबों को अंजाम देने के लिए मासूमों के हाथ में बंदूक थमा दिया जो बाद में उनकी मौत की वजह बना. ऐसी ही दो आदिवासी लड़कियों की कहानियों का जिक्र इस रिपोर्ट में है.

संबंधित वीडियो