Dindori की Pahadi पर बसे इस Gaon में पहुंची Nal Jal Yojana

  • 7:51
  • प्रकाशित: अप्रैल 29, 2025

Nal Jal Yojana in Dindori: एक तरफ भीषण गर्मी के इस मौसम में डिंडौरी जिले के कई ग्रामों में जलसंकट के हालात बने हुए हैं तो वहीं डिंडौरी जिले में ही कुछ गांव ऐसे भी हैं, जहां नल जल योजना (Nal Jal Yojana) के जरिये लोगों को घर घर शुद्ध पानी मिल रहा है. NDTV ने शहपुरा तहसील के ऐसे दो गांवों का रियालिटी चेक किया है, जहां नलजल योजना शुरू नहीं होने के पहले एक बाल्टी पानी के लिए लोग जान की बाजी लगाने के लिए मजबूर थे. सबसे पहले NDTV की टीम करीब 300 फ़ीट ऊंचे पहाड़ी पर स्थित पथरकटा गांव पहुंची, जहां नल जल योजना के जरिये ग्रामीणों को घर घर शुद्ध पेयजल मिल रहा है. #dindori #naljalyojana #pahadi #mpgovt #water #madhyapradeshnews #ndtv

संबंधित वीडियो