भोपाल ड्रग्स फैक्ट्री की मिस्ट्री, इन राज्यों से गहरा कनेक्शन

  • 27:46
  • प्रकाशित: अक्टूबर 07, 2024

 

Bhopal Drugs Case: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Capital Bhopal) से 1800 करोड़ रुपये की ड्रग्‍स जब्ती के बाद मध्य प्रदेश पुलिस एक्शन मोड में नजर आ रही है. इस बीच MD ड्रग्स (MD Drugs) का बड़ा सप्लायर को मध्य प्रदेश (Madhya Pradseh) के मंदसौर से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी भोपाल की फैक्ट्री में बनने वाले ड्रग्स को अन्य राज्यों में सप्लाई करता था. हरीश आंजना नामक आरोपी को भोपाल इनपुट के आधार पर और मंदसौर पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया गया. #bhopalnews #drugsnews #latestnews #breakingnews #madhyapradeshnews

संबंधित वीडियो