एमपी में 20 दिनों से नगर पालिका की साइट हैक, लाखों लोगों का डाटा लीक!

  • 3:45
  • प्रकाशित: जनवरी 11, 2024
एमपी (MP) का ई पोर्टल (E Portal) पिछले 21 दिसंबर से बंद है. ई पोर्टल पर साइबर अटैक (Cyber Attack) हुआ था. जिसकी वजह से एमपी की तमाम नगर पालिका (Municipality) और नगर निगम (Municipal council) का कामकाज पिछले 21 दिसंबर से ठप है. जहां एक तरफ राजस्व वसूली (Revenue Collection) में बड़ा नुकसान हो रहा है. वहीं दूसरी तरफ जनता को मिलने वाली सभी सुविधा भी ठप है. जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र से लेकर टैक्स भरने तक जनता परेशान होती नजर आ रही है. वहीं तमाम नगर पालिकाओं के ठेकेदार भी अपने बिल को लेकर परेशान है. तो वहीं बिल्डिंग परमिशन का कार्य भी ठप पड़ा हुआ है.

संबंधित वीडियो