मुंबई (Mumbai) के कुर्ला (Kurla) में एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें बेस्ट की बस बेकाबू होकर कई गाड़ियों को कुचलते हुए तेज रफ्तार से आगे बढ़ गई. इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई और 49 लोग घायल हो गए, जिनमें से कई की हालत गंभीर है. जानकारी के मुताबिक, बस के ब्रेक फेल हो गए थे, जिससे ड्राइवर (Driver) को बस पर नियंत्रण नहीं मिल पाया. पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच जारी है.