इंदौर शहर में चल रहा मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) के छात्रों का प्रदर्शन आखिरकार खत्म हो गया. रविवार की सुबह पांच बजे छात्रों ने प्रदर्शन खत्म कर दिया. करीब 70 घंटे चले प्रदर्शन के बाद शनिवार और रविवार की रात में 3 बजे इंदौर के कलेक्टर ने छात्रों से मुलाकात की और कई बातों पर सहमति बनाई गी, जिसके बाद इस प्रदर्शन में शामिल प्रदेशभर के करीब 2 हजार से ज्यादा छात्रों ने प्रदर्शन खत्म किया, बता दें कि दो अभ्यर्थी आमरण अनशन पर बैठ गए थे, जिनसे कई नेताओं ने भी मुलाकात की थी. वहीं अब छात्र सीएम मोहन यादव से मुलाकात करने के लिए भोपाल के लिए रवाना हो गए हैं. #MPPSCProtest #Indore #StudentRights #TransparencyMatters #ExamReform #MPPSC #StudentDemands #ProtestForJustice #ColdWeatherProtest #YouthVoice