MP Traffic Challan Rules: देशभर में चलने वाले वाहनों की सुरक्षा और उनकी चोरी या गलत इस्तेमाल को लेकर बनी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (High Security Registration Plate) की से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में HSRP प्लेट लगाना अनिवार्य कर दिया गया है. अगर आपने अभी तक हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (High Security Registration Plate) नहीं लगवाई है तो आप सावधान हो जाइए क्योंकि 15 दिसंबर (15th December) से आपके वाहनों का चालान कट सकता है. #mpraffichallanrules #madhyapradeshnews #hsrpnumberplate