Shivpuri News: शिवपुरी जिले के झिरी गांववासी इन दिनों राशन न मिलने से बेहद परेशान है... ग्रामीणों को पिछले 4 महीने से राशन नहीं मिला...बारिश के दिनों में राशन न मिलने से भोजन का बड़ा संकट खड़ा हो जाता है... ग्रामीणों का आरोप है कि, सेल्समैन की गड़बड़ी के कारण राशन नहीं मिलता... गांव वालों का आरोप है कि, कभी राशन की दुकान बंद रहती है.. तो कभी सेल्समैन बाद में आने की बात कहता है... यहां तक की कभी-कभी सेल्समैन सामने से गेहूं हटवा देता है.. इसी को लेकर अब ग्रामीणों ने SDM को शिकायत सौंपी है.. और कार्रवाई की मांग की है... #shivpuri #breakingnews #madhyapradeshnews #ndtvmpcg #latestnews