स्वीडन (Sweden) में होने जा रहे दिव्यांगजनों (Persons With Disabilities) के विशेष ओलंपिक (Special Olympics) में हिस्सा लेने वाली भारतीय फुटबाल टीम (Indian Football Team) में एमपी (MP) के तरुण कुमार (Tarun Kumar) का चयन हुआ है. तरुण कुमार 11 जुलाई को कोच प्रभात राही के साथ दिल्ली रवाना होंगे और वहां से 13 जुलाई को स्वीडन में शुरु हो रहे दिव्यांगजनो के विशेष ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. ये विशेष ओलंपिक 16 से 19 जुलाई तक आयोजित किए जा रहे हैं. तरुण को बचपन से ही सुनने और बोलने में परेशानी थी 2 साल तक वो चल भी नहीं पाते थे लेकिन तरुण के हौसले ने आज उन्हें भारतीय टीम तक पहुंचा दिया। हमारे संवाददाता संजीव चौधरी ने तरुण कुमार से बातचीत की है.