MP Public Transport System: Indore से लेकर Bhojpuri तक पब्लिक ट्रांसपोर्ट का बेड़ा गर्क, हकीकत क्या?

  • 6:14
  • प्रकाशित: मार्च 26, 2025

Public Transport System news: क्षेत्रफल के लिहाज से मध्यप्रदेश देश का दूसरा सबसे बड़ा राज्य है. मतलब यहां राज्य के एक कोने से दूसरे कोने में जाने के लिए बेहतर पब्लिक ट्रांसपोर्ट व्यवस्था का होना बहुत जरुरी है. लेकिन यहां के छोटे शहरों को तो छोड़िए बड़े शहरों मसलन इंदौर में 51 हजार लोगों पर सिर्फ एक बस और भोपाल में 25 हजार लोगों पर सिर्फ एक बस की सुविधा उपलब्ध है. क्या है जमीनी हकीकत जानिए इस रिपोर्ट में 

संबंधित वीडियो