मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने SIR (Summary Revision) की प्रक्रिया और वोट चोरी के मुद्दे को लेकर एक बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जीतू पटवारी, उमंग सिंघार और दिग्विजय सिंह जैसे दिग्गज नेता इसमें शामिल हुए. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि आधी-अधूरी तैयारियों के साथ SIR का काम शुरू किया गया है, कई बूथों पर BLO के पास आवश्यक पत्रक नहीं हैं, और आउटसोर्सिंग व अस्थायी कर्मियों को BLO बनाया गया है. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का भी पालन नहीं हो रहा है और राहुल गांधी ने भी इस मुद्दे को गंभीरता से उठाया है. 25 से 30 नवंबर तक देशव्यापी रैली और दिल्ली में बड़ी रैली की चेतावनी दी गई है. जानें कांग्रेस ने सरकार और चुनाव आयोग पर कौन से गंभीर आरोप लगाए हैं.