जहरीली कफ सिरप से बच्चों की मौत के मामले पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) ने बड़ा बयान दिया है. मुंबई में 'इन्वेस्ट मध्य प्रदेश' कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि सिरप तमिलनाडु में बनी थी, तो कांग्रेस तमिलनाडु में जाकर प्रदर्शन क्यों नहीं कर रही? उन्होंने कांग्रेस पर अपनी जिम्मेदारियों से भागने का आरोप लगाया. सीएम यादव ने बताया कि मध्य प्रदेश सरकार ने इस मुद्दे को संवेदनशीलता से उठाया है और हमारी पुलिस ने मुख्य आरोपी गोविंदन रंगनाथन को तमिलनाडु से गिरफ्तार किया है. उन्होंने यह भी साफ किया कि अपराधी कोई भी हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा.