मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता से जुड़े घोटाले पर हाईकोर्ट (HC) ने कड़ा रुख अपनाते हुए उन अधिकारियों की विस्तृत सूची मांगी है, जिन्होंने अपात्र संस्थानों को मंजूरी देने में भूमिका निभाई थी. इस घोटाले की सीबीआई जांच के बाद प्रदेश के 500 से अधिक नर्सिंग कॉलेजों पर ताले लग चुके हैं.