मध्य प्रदेश के उज्जैन में अंधविश्वास के चलते एक महिला की जान पर बन आई. एक गांव में महिला को चुड़ैल से मुक्त करवाने के नाम पर नवरात्र में पहले जंजीर से पीटा, फिर दोनों हथेलियों को दीपक की तरह बाती लगाकर जलाया. उसके बाद आरोपियों ने जली हुई बाती से सिक्का गर्म कर सिर पर चिपका दिया. 10 दिन पहले हुई घटना से हाथों में कीड़े पड़ने पर बुधवार रात पीड़िता महिला थाने पहुंची तो पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर दिया.