MP News : जब Mihir Virani को मारना Ekta Kapoor को पड़ा भारी, जानें पूरा किस्सा

  • 9:21
  • प्रकाशित: जुलाई 11, 2025

सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 (Kyuki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2) जल्द ही दर्शकों के बीच में आने वाला है. इस सीरियल को देखने के लिए फैंस काफी उत्सुक हैं. क्योंकि शो में तुलसी और मिहिर वीरानी की जोड़ी फिर से दर्शकों के बीच में आने वाली है. बता दें, लगभग 25 साल बाद यह शो का सेकंड पार्ट दर्शकों के बीच में वापसी कर रहा है. हाल ही में एक्टर अमर उपाध्याय (Amar Upadhyay) ने पार्ट फर्स्ट की यादों को लेकर काफी कुछ खुलासा किया. उन्होंने बताया कि जब सीरियल में मिहिर वीरानी को मारा गया, उस वक्त एकता कपूर (Ekta Kapoor) काफी मुश्किल में आ गई थीं.

संबंधित वीडियो