मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को बयान दिया कि उनकी सरकार का लक्ष्य बजट को दोगुना करना है। उन्होंने यह संकल्प सरकार के गठन के समय ही तय किया था। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरकार के गठन के साथ ही सभी वर्गों की समान प्रगति के लिए कार्य करने का मार्ग प्रशस्त किया। यह बयान राज्य में विकास योजनाओं और आर्थिक सुदृढ़ता को लेकर सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है.