मध्य प्रदेश (MP) से एक अनोखी खबर सामने आई है. इंदौर (Indore) में आयोजित एक सामाजिक कार्यक्रम में मध्य प्रदेश परशुराम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष पंडित विष्णु राजौरिया ने घोषणा की है कि ब्राह्मण समाज के नवविवाहित दंपत्ति अगर चार बच्चे पैदा करेंगे, तो उन्हें 1 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा. पंडित राजौरिया ने कहा कि सनातन धर्म की रक्षा के लिए युवाओं को आगे आना होगा. उन्होंने कहा, "हमारे पूर्वजों ने धर्म की रक्षा के लिए त्याग किया.