MP News : MP में पतियों की पुकार! ‘हमें भी चाहिए Men's Commission’

  • 25:28
  • प्रकाशित: अप्रैल 18, 2025

शादी - जिसे कभी गृहस्थी का सुख कहा जाता था वो अब कई पुरुषों के लिए वैवाहिक कुरुक्षेत्र बन चुका है. इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या ने चुप्पी की दीवार पर पहली दरार डाली तो अब मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में प्रताड़ित पतियों की आवाज मुखर हो गई है. यही वजह है कि कई संस्थाओं ने पुरुषों के लिये काम करना शुरू कर दिया है. आलम ये है कि इनके हेल्पलाइन नंबर पर साल भर में ही 22 हज़ार से अधिक लोग मदद मांग चुके हैं. प्रताड़ित लोगों ने अब पुरुष आयोग बनाने की मांग की है. ऐसी ही एक संस्था वॉच लीग की संयोजक चंदना अरोड़ा ने तो इसे 'वैवाहिक आतंकवाद' करार दिया है. NDTV ने कुछ केस स्टडी के जरिए हालात को समझने और समझाने की कोशिश इस रिपोर्ट में की है. 

संबंधित वीडियो