MP News In Hindi: भोपाल देश के सारे राज्यों के बीच सबसे साफ-सुथरी राजधानी झीलों का शहर है ,लेकिन बेतरतीब तने घर, बसाहट, और अवैध झुग्गियां शहर की साख और खूबसूरती दोनों पर धब्बा लगा देती है,सरकार चाहती है शहर में झुग्गियां न हो,ऐसे में हाल ही में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भोपाल के विकास कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को राजधानी भोपाल को झुग्गी मुक्त बनाने के निर्देश दिए,प्रदेश के मुखिया ने राजधानी भोपाल में झुग्गियों को हटाने के लिए विस्तृत प्लान बनाने को कहा है.