Ban On Meat-Mutton: उत्तर प्रदेश और राजस्थान की तरह गणेश चतुर्थी और पर्युषण पर्व के मौके पर मांस और मटन की बिक्री पर दो दिन के लिए प्रतिबंध रहेगा. यानी मंगलवार और बुधवार को मांसाहार प्रेमियों को बाजार में उपलब्ध नहीं होगा, क्योंकि रायपुर नगर निगम परिक्षेत्र में अगले दो दिन मांस-मटन की बिक्री पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया गया है. #Raipur #MeatBan #Chhattisgarh #GaneshChaturthi #ParyushanParv #RaipurNews #BreakingNews #NonVegBan #festivalseason