MP News : भोपाल नगर निगम में आर्थिक तंगी फिर कहां करोड़ों खर्च की तैयारी

  • 5:45
  • प्रकाशित: अगस्त 24, 2024

 

खर्च में चलने वाला भोपाल नगर निगम (Bhopal Municipal Corporation) माननीय के स्वागत सत्कार की चिंता में है. स्वागत में लगने वाले फूल माला और बूके के खर्च करेगा डेढ़ करोड़ रूपए. नगर निगम भोपाल ने बूकेऔर फूल माला के लिए टेंडर निकाला है. खस्ता माली हालत सुधारने की बजाए नगर निगम को स्वागत सत्कार की चिंता है. स्ट्रीट लाइट के बल से लेकर सड़को की खस्ता हालत के लिए नगर निगम के पास फण्ड नहीं है और फण्ड फूल माला के लिए खर्च करने की बात सामने आ रही है.

संबंधित वीडियो