भिलाई (Bhilai) के IIT कैंपस में एक छात्र सौमिल साहू की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. सौमिल मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम का रहने वाला था और इसी साल उसने इलेक्ट्रिकल ब्रांच में दाखिला लिया था. परिजनों का आरोप है कि उन्हें समय पर सूचना नहीं दी गई और उन्हें बताया गया कि सौमिल को आईसीयू में भर्ती कराया गया है, लेकिन बाद में उसकी मौत की खबर मिली.