Missing Girl Turned Married Girl: मध्य प्रदेश के इंदौर और रायसेन जिले से लापता श्रद्धा तिवारी और निकिता लोधी मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है. पिछले 7 दिनों से लापता दोनों लड़कियां प्रेमी के साथ शादी करके घर लौटी हैं. श्रद्वा तिवारी मंदसौर में अपने प्रेमी संग शादी रचाया और निकिता पंजाब के संगरूर में अपने प्रेमी के साथ शादी करके लौटी है.