MP Milk Federation MoU: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में दुध उत्पादन को बढ़ावा देने और ग्वालों को अधिक फायदा देने के उद्देश्य से रविवार को एक खास MoU पर साइन हुआ. NDDB और MPCDF के बीच एक अनुबंध साइन हुआ है. भोपाल (Bhopal) के रवीन्द्र भवन में आयोजित खास कार्यक्रम में सीएम डॉ. मोहन यादव (Dr. Mohan Yadav), केंद्रीय मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और अन्य मंत्री शामिल हुए. अनुबंध को लेकर NDDB के चेयर मैन निमेष शाह ने कहा कि दुग्ध महासंघ के कुशल संचालन की जिम्मेदारी एनडीडीबी को दी जा रही है.