Liquor ban News: आने वाले वक्त में मध्यप्रदेश में भी बिहार की तरह पूर्ण शराबबंदी हो सकती है. ऐसे संकेत खुद मुख्यमंत्री ने महेश्वर में आयोजित डेस्टिनेशन कैबिनेट की बैठक के बाद दिए. मुख्यमंत्री ने कहा- हम कोशिश कर रहे हैं कि धीरे-धीरे राज्य पूर्ण शराबबंदी की तरफ बढ़े. इससे पहले कैबिनेट की बैठक में नई आबकारी नीति पर मुहर लगा दी गई. इसके तहत राज्य के 17 धार्मिक शहरों में फाइनल शराबबंदी का ऐलान कर दिया गया. #LiquorBanMP #MadhyaPradeshNews #FullAlcoholBan #MPLiquorBan #CMStatement #MadhyaPradeshCM #ExcisePolicyMP #AlcoholProhibition #LiquorBanInIndia #MPCabinetDecisions #AlcoholBanProgress #MPUpdates #ReligiousCitiesBan #cabinetmeeting