MP : CM मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने किसानों के लिए एक बड़ा ऐलान किया है. सोयाबीन किसानों को राहत देने के लिए सरकार ने भावांतर योजना के तहत ₹1300 प्रति क्विंटल की अतिरिक्त राशि देने की घोषणा की है. सोयाबीन का मॉडल रेट ₹4000 तय किया गया है, जबकि एमएसपी ₹5328 प्रति क्विंटल है. यह अतिरिक्त राशि 13 नवंबर को किसानों के खातों में सीधे डाली जाएगी. इस घोषणा से सोया स्टेट मध्य प्रदेश के लाखों किसानों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. हालांकि, कुछ किसानों और विपक्ष की ओर से इस योजना को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं. जानिए क्या है भावांतर योजना, मुख्यमंत्री का पूरा बयान और किसानों को कितना फायदा मिलने वाला है.