MP Fake teacher Arrested: MP में फर्जी D.Ed सर्टिफिकेट से बन गए टीचर, 8 शिक्षकों पर FIR दर्ज

  • 5:58
  • प्रकाशित: नवम्बर 13, 2025

MP Fake teacher arrested: मध्य प्रदेश में फर्जी टीचर बनाने वाली गैंग का पर्दाफाश हुआ है. एसटीएफ ग्वालियर ने इस गैंग के खिलाफ कार्रवाई हुए पर्दाफाश किया है. इस गैंग के माध्यम से डीएड की फर्जी डिग्री से सरकारी टीचर बन रहे थे. वहीं फर्जी डिग्री वाली 8 सरकारी टीचर को भी गिरफ्तार किया गया है. ये टीचर मुरैना, शिवपुरी, ग्‍वालियर, इंदौर में पदस्‍थ थे. शिक्षा विभाग के अधिकारियों की मिली-भगत से ये सरकारी शिक्षक बने हैं.

संबंधित वीडियो