MP Election result 2023: कमलनाथ के गढ़ की 7 विधानसभा सीटों पर कैसा रहा कांग्रेस का प्रदर्शन?

  • 14:10
  • प्रकाशित: दिसम्बर 04, 2023

कमलनाथ (Kamal Nath) के गढ़ छिंदवाड़ा (Chhindwara) में सातों सीट पर एक बार फिर कांग्रेस (Congress ) का परचम लहरा गया। यहां इस बार भी पिछले चुनाव की तरह सातों सीट पर बीजेपी ( BJP ) को करारी हार का सामना करना पड़ा। छिंदवाड़ा में जहां पीसीसी चीफ कमलनाथ ने बीजेपी प्रत्‍याशी विवेक बंटी साहू 9Vivek Bunty Sahu) को लगभग 37 हजार वोटों से शिकस्त दी, तो वहीं अमरवाड़ा (Amarwara) से गोंडवाना (Gondwana)छोड़ कर आई मोनिका शाह बट्टी को कांग्रेस प्रत्‍याशी और दो बार के विधायक कमलेश शाह (Kamlesh Shah) ने लगभग 25 हजार 86 वोट से हराकर तीसरी बार जीत का इतिहास रच दिया. #madhyapradeshelectionresults2023 #shivrajchouhan #kamalnath #BJP #congress

संबंधित वीडियो