MP Election 2023: मुरैना में स्ट्रांग रूम के बाहर EVM की कैसे पहरेदारी कर रहे हैं समर्थक?

  • 5:47
  • प्रकाशित: नवम्बर 25, 2023
MP Election 2023: मुरैना (Morena) में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के बाद अब काउंटिंग का इंतजार है. लेकिन इससे पहले ही कांग्रेस (Congress) और बीएसपी (BSP) के समर्थकों (Supporters) में अदला-बदली की चिंता सता रही है. जिसकी वजह से कांग्रेस और बीएसपी के समर्थक स्ट्रांग रूम (Strong Room) के बाहर पहरा दे रहे हैं. स्टांग रूम के बाहर से जायजा लिया है NDTV ने. देखते हैं ये ग्राउड रिपोर्ट.

संबंधित वीडियो