MP Doctors Protest News: इन दिनों पूरे मध्य प्रदेश के सरकारी डॉक्टर्स (Sarkari Doctors) अपनी लंबित मांगों को लेकर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. 21 फरवरी को प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों (Hospitals) और चिकित्सा संस्थानों (Medical College) में डॉक्टर प्रतीकात्मक रूप से अमानक दवाइयों (Substandard Medicines) की होली जलाकर विरोध दर्ज करा रहे हैं. राजधानी भोपाल और आर्थिक राजधानी इंदौर में अस्पताल के बाहर अमानक दवाइयों की सांकेतिक होली जलाई गई. डॉक्टरों का कहना है कि सरकारी अस्पतालों में अमानक दवाइयों की सप्लाई से मरीजों और डॉक्टरों को परेशानी हो रही है.