MP Dengue Update: शहर में डेंगू से दहशत का माहौल है. अब 11 साल के बच्चे की डेंगू से मौत हो गई. सात दिनों में यह चौथी मौत है। बच्चे का केआरएच में इलाज चल रहा था, जिसकी मौत दो दिन पहले होना बताया गया है. निजी पैथोलाजी पर चिकित्सक ने बच्चे की जांच कराई थी जिसमें आइजीएम रिपोर्ट निगेटिव और एनएस-1 पाजीटिव निकली। वहीं शुक्रवार को 37 नए केस डेंगू के और मिले जिनमें सबसे ज्यादा बच्चों की संख्या है.