MP Dacoit Yogi Gurjar: दशकों से खामोश पड़े चंबल के बीहड़ (Chambal valley) में एक बार फिर डकैत गैंग पनपने की आहट सुनाई देने लगी है. डकैत गुड्डा गुर्जर गैंग का साथी रहा योगेंद्र उर्फ योगी गुर्जर (Dacoit Yogendra Gurjar alias Yogi) अपनी गैंग के साथ जंगल में उतर गया है. उसकी गैंग में 16 सदस्यों की बताई जा रही है, जो हथियारों से लैस होकर मुरैना (Morena) और धौलपुर के जंगलों में डेरा डाले हुए है. वहीं, एमपी पुलिस (MP Police) के लिए योगी गैंग अब सिरदर्द बनती जा रही है. योगी गैंग के खात्मे के लिए पुलिस जंगल में सर्च ऑपरेशन चला रही है, लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिल पा रही है. #YogiGurjar #chambal #ChambalDacoit #mppolice #crimestory #MorenaCrime #DholpurJungle #GoodaGurjarGang #AntiDacoitOperation #mpcrimenews #ChambalValley #indiacrimestory