मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election) संपन्न होने के बाद कांग्रेस विधायक दल की पहली बैठक गुरुवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में समपन्न हुई. सुबह साढ़े ग्यारह बजे शुरू हुई इस बैठक में विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के कारणों के साथ विधायक दल के नेता के चयन को लेकर बैठक में चर्चा की गई. बैठक में पार्टी के स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह (Jitendra Singh), राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Surjewala), पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) सहित पार्टी के कई प्रदेश पदाधिकारी उपस्थित रहे लेकिन पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ (Kamal Nath) और छिंदवाड़ा (Chhindwara) के छह विधायक इस बैठक में शामिल नहीं हुए. बैठक में एक लाइन का प्रस्ताव पारित किया गया और कहा गया कि विधायक दल के नेता का चयन केंद्रीय नेतृत्व करेगा.