MP Board Exam Result 2024: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) के रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी (Rani Durgavati University) में नई शिक्षा नीति (New Education Policy) के तहत हुई परीक्षा के परिणामों को एक ही दिन में घोषित (Result in one Day) कर दिया गया. वहीं, नई शिक्षा नीति के तहत होने वाली परीक्षाएं अभी अधिकांश विश्वविद्यालयों में संचालित कराई जा रही हैं. यूनिवर्सिटी के अंतर्गत आने वाले 6 कॉलेजों के बीसीए अंतिम वर्ष की परीक्षा के परिणाम जारी किए गए. इसको लेकर यहां पढ़ने वाले विद्यार्थियों में खास उत्साह देखने को मिला. यूनिवर्सिटी ने इसको लेकर बहुत पहले से ही तैयारी कर रखी थी. रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय ने बीसीए अंतिम वर्ष की परीक्षा का परिणाम एक दिन में जारी किया जो 97% रहा. परीक्षा में आधा सैकड़ा से ज्यादा विद्यार्थी शामिल हुए थे. एग्जाम के परिणाम (Exam Result) ने एक छात्र की सप्लीमेंट्री आई, जबकि बाकी सभी छात्र पास हो गए.