मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में स्कूल शिक्षा विभाग के राज्य शिक्षा केंद्र ने प्रदेश के स्कूलों की पढ़ाई से जुड़े कुछ आदेश जारी किए हैं. इन आदेशों में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में कक्षा 5वीं और 8वीं में पढ़ने वाले बच्चों के लिए NCERT द्वारा निर्धारित पुस्तकों और पाठ्यक्रम के आधार पर परीक्षाएं आयोजित करने के लिए आवश्यक आदेश पारित किए गए हैं. ये आदेश प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों, निजी स्कूलों, अनुदान प्राप्त स्कूलों और डाईस कोड प्राप्त करने वाले मदरसों में लागू होंगे. सभी जिला कलेक्टरों को भी आदेश जारी किए गए हैं कि वे सभी स्कूलों में इसका पालन सुनिश्चित करें.