मध्यप्रदेश विधानसभा में मंगलवार को उस समय हल्का-फुल्का अंदाज देखने को मिला जब पूर्व CM कमलनाथ अचानक विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर के केबिन में पहुंच गए। कमलनाथ ने बैठक के दौरान सबसे पहले तोमर से पूछा कि आपके सिंधिया जी कैसे हैं। उनका इशारा केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की तरफ था, जिनका नाम इन दिनों प्रदेश की राजनीति में लगातार चर्चा में बना हुआ है। इस सवाल के बाद कमरे में ठहाके गूंज उठे।