MP Anganwadi Result Controversy: नौकरी का भरोसा नहीं, लाखों ने भरा फॉर्म, कब आऐंगे नतीजे?

  • 5:36
  • प्रकाशित: जुलाई 09, 2025

MP Anganwadi Supervisor Result 2025: मध्यप्रदेश में सात साल बाद महिला पर्यवेक्षक भर्ती का नोटिफिकेशन निकला. लाखों युवाओं ने उम्मीद की मशाल जलाई, लेकिन नतीजे आए तो लगा जैसे सरकार ने उसी मशाल से उनकी उम्मीदों को जला दिया हो. कम पद, विवादित रिजल्ट और वर्षों की मेहनत पर पानी. आइए जानते हैं उन चेहरों की कहानी, जिनकी रातें किताबों के पन्नों में और सुबहें रिजल्ट की मायूसी में कटीं. कहते हैं, लोकतंत्र में जनता की आवाज़ सबसे ऊपर होती है. लेकिन मध्यप्रदेश में ये आवाज़ इतनी ऊपर पहुँच गई है कि शायद सरकार के कानों तक पहुँच ही नहीं पा रही. यहाँ विरोध करना मतलब सरकारी दीवारों से टकरान और फिर खुद की ही चोट गिनते रह जाना. ऐसा लगता है मध्यप्रदेश की कोई भी परीक्षा अब बिना विवाद के पास हो ही नहीं सकती. #mpjob #anganwadi #esb #students #madhyapradeshnews #education #anganwadi_latest_news

संबंधित वीडियो