MP में माननीयों की मेहरबानी से खुल गए कई कॉलेज ! 119 में 100 से कम स्टूडेंट्स, कौन जिम्मेदार?

  • 7:12
  • प्रकाशित: अप्रैल 15, 2025

Colleges of Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश में टूरिज्म का प्रचार करने के लिए अक्सर कहा जाता है- मध्यप्रदेश अजब-गजब है...लेकिन आए दिन ऐसी खबरें आ जाती हैं जो इसके ऐसा होने पर मुहर लगा देती है...ताजा मामला राज्य के सरकारी कॉलेजों का है. प्रदेश में 571 सरकारी कॉलेज हैं लेकिन इसमें से 119 कॉलेज में छात्रों की संख्या 100 से भी कम है. यही नहीं कई कॉलेज तो ऐसे हैं जहां छात्रों के ज्यादा स्टॉफ हैं. कई कॉलेज तो ऐसे हैं जहा आप जाएंगे को तो आपको कुल्हाड़ी-फावड़ा-गैंती मिल जाएंगे...दूसरे शब्दों में कहें तो यहां सिलेबस नहीं बल्कि सन्नाटे की पढ़ाई होती है...हम ऐसा क्यों कह रहे हैं वो इस रिपोर्ट से आपको पता चल जाएगा. #CollegesofMadhyaPradesh #CollegesofBhopal #GovernmentColleges #latestnews

संबंधित वीडियो