MP News in Hindi: मध्य प्रदेश के आदिवासी बाहुल्य अनूपपुर जिले के करपा मेढ़ाखार गांव की होनहार पर्वतारोही बसंती देवी मरावी की आर्थिक तंगी की खबर जब NDTV पर प्रमुखता से चली तो मानो पूरे जिले की संवेदनाएं जाग उठीं. 16 अगस्त को होने वाले ‘MOI ट्रेनिंग' के आवेदन के लिए बसंती को जिस आर्थिक सहयोग की दरकार थी, वह अब मिलना शुरू हो गया है. समाजसेवी संगठनों, दानदाताओं और जिला प्रशासन ने आगे आकर मदद का हाथ बढ़ाया है. #BasantiDeviMaravi #Mountaineer #Anuppur #MadhyaPradesh #EconomicSupport #MOITraining #SocialService #DistrictAdministration #NDTV