मां का ऐसा मंदिर जो साल में सिर्फ एक बार खुलता है, जानिए रहस्य

  • 1:59
  • प्रकाशित: अप्रैल 15, 2024
Nirai Mata Mandir Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में चैत्री नवरात्र में हजारों की संख्या में लोग निरई माता के मंदिर में निरई माता का आशीर्वाद लेने आते है. बता दें कि जिले के मगरलोड इलाके में जंगलों के बीच बने इस मंदिर में माता की कोई मूर्ति नहीं है लेकिन सदियों से लोगों का विश्वास है कि निरई माता यहीं वास करती हैं. इस मंदिर में महिलाओं के आने पर रोक है. निरई माता मंदिर में ऐसी मान्यता है कि यहां आकर जो भी मन्नत मांगों वो पूरी हो जाती है.

संबंधित वीडियो