मुरैना (Morena) में बीजेपी (BJP) के पूर्व जिला अध्यक्ष नागेंद्र तिवारी (Former District President Nagendra Tiwari) के घर देर रात अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग कर दहशत फैला दी. बदमाशों ने घर में घुसकर गोलियां चलाईं और जान से मारने की धमकी दी. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, लेकिन अभी तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिला है.