Ratlam: जैसे-जैसे गर्मी का मौसम नजदीक आ रही है. गांवों में जल संकट (Water Crisis) गहराता जा रहा है. रतलाम में तो अभी से ग्रामीणों के लिए जल संकट की समस्या गहराने लगी है. वहीं जल संकट को देखते हुए रतलाम कलेक्टर राजेश बाथम ने जिले को पेयजल अभावग्रस्त क्षेत्र घोषित किया है. एनडीटीवी की टीम ग्राम पंचायत जुलवानिया गांव में पहुंची जहां गांव में लगभग 445 परिवार रहते हैं. जिनकी आबादी कुल ढाई हजार है, जुलवानिया गांव में अगर पीने के पानी की बात करें तो यहां एक हैंडपंप है. जिसमें काफी मशक्कत के बाद पानी आता है और पानी भी साफ नहीं है, गांव से थोड़ी दूरी पर पीएचई ने तीन साल पहले दो पंप लगवाए थे. हालत ये है की दोनों ही पंप सूख चुके हैं.