मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन (Ujjian), नीमच (Neemuch), मंदसौर (Mandsore) और श्योपुर (Sheopur) जिलों में बेमौसम बारिश और अतिवृष्टि ने किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है. सोयाबीन और धान की फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो गई हैं, जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है. इस रिपोर्ट में हम आपको ग्राउंड ज़ीरो से किसानों का दर्द और उनकी आपबीती दिखा रहे हैं। किसान बता रहे हैं कि फसल कटवाना भी अब महंगा सौदा बन गया है, क्योंकि लागत भी नहीं निकल पा रही है. मुआवजे की घोषणा तो हुई है, लेकिन कब मिलेगा, इसकी कोई स्पष्टता नहीं है.