Mohan Yadav MP CM: मोहन यादव (Mohan Yadav) को मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री (Madhya Pradesh New CM) के रूप में चुना गया है. मोहन यादव निवर्तमान सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री रहे हैं. भाजपा विधायक दल की आज हुई बैठक में ओबीसी नेता और तीन बार के विधायक मोहन यादव के नाम पर मुहर लगी. इसके बाद लोगोें ने जश्न मनाना शुरू कर दिया. #pradhumansinghtomar #mohanyadavmpcm #madhyapradeshnews