Indore Water Crisis: मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के भागीरथपुरा इलाके में घर-घर नलों से दूषित पानी पहुंचने की असली वजह सामने आ गई है. दूषित पानी के सेवन से 60 से अधिक लोगों के बीमार होने और एक व्यक्ति की मौत के बाद की गई जांच में भागीरथपुरा की मुख्य जलापूर्ति लाइन में गंभीर लीकेज पाया गया है. इसी लीकेज के जरिए घरों तक ‘जहर' पहुंचा, जिससे लोगों की जान पर बन आई. मध्य प्रदेश की डॉ. मोहन यादव सरकार ने इंदौर दूषित पानी से जान गंवाने वालों के परिजनों को दो-दो लाख की मदद की घोषणा की है.