Modi Cabinet Portfolio: मध्य प्रदेश की गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र (Guna Lok Sabha Seat) से सांसद चुने गए ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) 18वीं लोकसभा (18th Lok Sabha) की मोदी 3.0 कैबिनेट में दो अहम विभागों की जिम्मेदारी दी गई है. सिंधिया को दूरसंचार और पूर्वोत्तर विकास मंत्री (Minister of Communications and Minister of Development of North Eastern Region) बनाया गया है. सिंधिया ने आज दूरसंचार मंत्रालय का पदभार ग्रहण कर लिया है. वहीं शिवराज सिंह (Shivraj Singh) ने भी अपना कार्यभार सभाल लिया है. कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास (Agriculture and Farmers Welfare and Rural Development) मंत्री की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौपी गई है.